28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम को लेकर शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर रहेगी खास नजर

73 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व बल होंगे तैनात दृढ़ता के साथ निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश सीतामढ़ी : मुहर्रम को लेकर शहर तथा आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त किया गया है. सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी व सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है. जिलाधिकारी […]

73 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व बल होंगे तैनात

दृढ़ता के साथ निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश
सीतामढ़ी : मुहर्रम को लेकर शहर तथा आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त किया गया है. सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी व सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है.
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त आदेश के अनुसार, शहरी क्षेत्र में 73 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी के साथ सशस्त्र व लाठीधारी जवान तैनात है. इसमें नगर थाना क्षेत्र में 39, डुमरा थाना क्षेत्र में 17, पुनौरा थाना क्षेत्र में आठ तथा मेहसौल ओपी क्षेत्र में नौ जगहों पर उक्त तैनाती है. शहर के संवेदनशील व अति संवेदनशील जगहों पर क्यूआरटी व दंगा निरोधी वाहन के साथ दस्ते की ड्यूटी लगायी गयी है.
संयुक्त आदेश में कहा गया है कि जिले की सांप्रदायिक स्थिति सामान्य है एवं किसी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है, परंतु देश एवं राज्य के कुछ स्थानों पर उत्पन्न तनाव एवं कट्टरपंथी/स्वार्थी तत्वों, अपराधियों एवं उपद्रवी तत्वों की गतिविधि भी इस पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था सबंधी समस्या उत्पन्न करने में अपनी भूमिका निभा सकती है.
इसी प्रकार धार्मिक स्थानों के बगल से गुजरनेवाले रास्ते से होकर जाने के बिंदु पर भी कभी-कभी तनाव उत्पन्न हो जाता है. इसको लेकर कड़ी निगरानी रखने व दृढ़ता के साथ निरोधात्मक कार्रवाई करने की बात कही गयी है.
जुलस को स्कॉट करेंगे मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी : शहरी क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी के साथ सशस्त्र बल ताजिया जुलूस का स्कॉट करेंगे. ताजिया का पहलाम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के लिए इसे जरूरी माना गया है. गश्ती दल को अपने-अपने क्षेत्र में आसूचना तंत्र संग्रह करने की जिम्मेवारी भी दी गयी है. जिसमें क्षेत्र में गतिशील रहकर रात्रि एवं दिन के सभी जुलूसों का पर्यवेक्षण कर यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वहां ताजिया शांतिपूर्वक विसर्जन हो जाये.
शहर में रात्रि 12 बजे तक बंद रहेगी बिजली : ताजिया जुलूस को लेकर जिला प्रशासन के आदेश पर विद्युत विभाग द्वारा मंगलवार को दिन के तीन बजे से रात्रि 12 बजे तक के लिए शहरी क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी.
डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर किसी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए ऐसा किया गया है. हालांकि प्रशासन के आदेश के बाद विद्युत विभाग ने रविवार रात्रि 10 बजे से ही शहर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. सोमवार को 10 बजे पुन: बिजली चालू कर दी गयी.
डीएम व एसपी ने विधि-व्यवस्था का लिया जायजा : डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा व एसपी अनिल कुमार ने रविवार की देर रात तक शहर की विधि-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. डीएम ने मुहर्रम को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा. वहीं एसपी ने नगर थानाध्यक्ष समेत प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारियों से गश्ती को चुस्त व दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीएम व एसपी ने शहर के किरण चौक, मेहसौल चौक, कारगिल चौक, गोशाला चौक, महंथ साह चौक समेत अन्य चौक-चौराहों का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें