डुमरा : योगदान देने के बाद जिले में विकास की रफ्तार तेज, शिक्षा व विधि-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने का संदेश देने वाली डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा बुधवार की आधी रात में शहर के संवेदनशील स्थानों का भ्रमण करने पहुंच गयी.
Advertisement
आधी रात में संवेदनशील स्थानों पर पहुंचीं डीएम
डुमरा : योगदान देने के बाद जिले में विकास की रफ्तार तेज, शिक्षा व विधि-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने का संदेश देने वाली डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा बुधवार की आधी रात में शहर के संवेदनशील स्थानों का भ्रमण करने पहुंच गयी. डीएम ने सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थान माने जाने वाले शहर के मुरलिया […]
डीएम ने सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थान माने जाने वाले शहर के मुरलिया चक, मधुबन, गौशाला, जानकी मंदिर चौक, आजाद चौक, मेहसौल चौक व किरण चौक समेत कई स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अपने साथ मौजूद सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र समेत अन्य अधिकारियों से संवेदनशील स्थानों के विषय में जानकारी ली. दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारियों से अवगत होने के कारण उन्होंने अधिकारियों को कुछ बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. उन्होंने पूर्व की घटनाओं की जानकारी भी ली.
निरीक्षण के बाद डीएम ने डीपीआरओ परिमल कुमार के हवाले से जिलेवासियों से पर्व को शांतिपूर्ण व भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की. कहा कि पर्व खुशियों का त्योहार होता है.
इसे मिलजुल कर बांटना चाहिए. इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालों के अफवाह से पूरी तरह बचना चाहिए. जिला प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. ताकि असामाजिक तत्वों पर समय रहते नियमानुकूल कार्रवाई की जा सके. निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ एडीएम मुकेश कुमार व एसडीओ मुकुल कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement