28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत रविदास की मूर्ति तोड़े जाने का किया विरोध

हॉस्पिटल रोड, किरण चौक व महंथ साह चौक की बंद रहीं दुकानें बंद समर्थकों ने शहर में निकाला बाइक जुलूस केंद्र सरकार के विरोधमें की जमकर नारेबाजी सीतामढ़ी :भीम सेना, संत रविदास महासभा, अखिल भारतीय रविदसिया धर्म संगठन, चौहरमल सेना, वाल्मीकि सेना व सीतामढ़ी बीभीएफ के संयुक्त आह्वान पर सीतामढ़ी शहर बंद का शनिवार को […]

हॉस्पिटल रोड, किरण चौक व महंथ साह चौक की बंद रहीं दुकानें

बंद समर्थकों ने शहर में निकाला बाइक जुलूस
केंद्र सरकार के विरोधमें की जमकर नारेबाजी
सीतामढ़ी :भीम सेना, संत रविदास महासभा, अखिल भारतीय रविदसिया धर्म संगठन, चौहरमल सेना, वाल्मीकि सेना व सीतामढ़ी बीभीएफ के संयुक्त आह्वान पर सीतामढ़ी शहर बंद का शनिवार को मिला-जुला असर रहा.
नई दिल्ली में संत रविदास मंदिर तोड़े जाने के विरोध में आहुत बंद का सर्वाधिक असर शहर के हॉस्पीटल रोड, पुरानी बिजली ऑफिस रोड, पानी टंकी रोड, पार्क रोड, भवदेपुर चौक, किरण चौक तथा महंथ साह चौक पर देखा गया. यहां तमाम दुकानें बंद रही. वहीं बंद समर्थकों के तेवर ढ़ीला पड़ने पर दोपहर बाद कुछ दुकानें खुली.
वहीं जानकी स्थान, सोनापट्टी, लोहापट्टी, सरावगी चौक, सीताराम चौक, विजय शंकर चौक, गांधी चौक, सिनेमा रोड, कोट बाजार, बसूश्री सिनेमा रोड, बाइपास रोड, कारगिल चौक, डुमरा रोड, मेहसौल चौक, स्टेशन रोड, सुरसंड रोड समेत अन्य जगहों पर बंद बेअसर रहा. हालांकि शनिवार को शहर में साप्ताहिक बंदी को लेकर भी कई दुकानें बंद थी.
दिन के लगभग 11.30 बजे बंद समर्थकों ने स्थानीय आंबेडकर कल्याण छात्रावास से बाइक जुलूस निकाला, जो शहर के हॉस्पीटल रोड से किरण चौक तथा डुमरा रोड होते कारगिल चौक पहुंचा. वहां केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते पुन: छात्रावास लौट गया. वहीं शहर के थाना रोड व किरण चौक पर बंद को लेकर कुछ दुकानदारों से समर्थकों की कहा-सुनी भी हुई.
प्रदर्शनकारियों में भीम सेना के सचिव परमजीत आंबेडकर के अलावा रितेश रंजन, दिलीप राम, रामचंद्र पासवान, विंदेश्वर राम, अमरदीप आंबेडकर, मनोज राम, नरेश राम, सहदेव राम, उमेश पासवान, डॉ देवरंजन कुमार, दीपक राज, प्रभाकर कुमार, सुनील, अतुलय, जीतू, ई राकेश, इंदल राम, ऋतिक राज, अभय कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
रेलवे को भी रखा था अलर्ट मोड में
बंद के दौरान उपद्रव की आशंका को लेकर रेलवे को भी अलर्ट मोड में रखा गया था. सीतामढ़ी जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल(आरपीएफ) व जीआरपी के जवानों की तैनाती की गयी थी. आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव ने जवानों के साथ जंक्शन के बाहरी व भीतरी हिस्सा का जायजा लिया. जीआरपी के अधिकारी व जवान भी विधि-व्यवस्था को लेकर मुस्तैद थे. हालांकि बंद समर्थकों का जत्था स्टेशन की तरफ नहीं गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें