मेजरगंज :सहियारा थाना क्षेत्र के मौदह गांव के एक पोखर में सोमवार को एक 12 वर्षीय बालक की मौत पानी में डूबकर हो गयी.मिली जानकारी के अनुसार, शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के अशोगी गांव निवासी मोहन साह का पुत्र गणेश कुमार अपनी मां किरण देवी के साथ रक्षाबंधन में अपने मामा के यहां आया था.
जहां बच्चों के साथ स्थानीय मध्य विद्यालय में पढ़ने गया. छुट्टी के बाद बच्चों के साथ वही खेलने लगा. खेलने के क्रम में ही वह पोखर में लुढ़क गया, जिससे डूबकर उसकी मृत्यु हो गयी.
घटना की सूचना पर पहुंचे सहियारा थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, स्थानीय मुखिया अवधेश सिंह, सरपंच हरि किशोर सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक हरि किशोर सिंह व मुकेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला. जहां आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.इस संबंध में सीओ वकील सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिया जायेगा.