रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना की बाबत पीड़िता के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना शनिवार के दोपहर की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित प्रेमनगर गांव के भाले टोला निवासी मोहन सहनी के पुत्र सुमित
कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पीड़िता की मां बैंक गयी थी और उसकी भाभी बकरी लेकर चराने के लिए सरेह में गयी थी. भाई व पिता मछली मारने गये थे. पीड़िता घर में अकेली थी. इसी बीच आरोपित उसके घर में घुसकर चाकू के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बारे में किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.