तीन दिन पूर्व बगही पावर हाउस के पास हुई थी घटना
रिंग बांध लक्ष्मणानगर का रहनेवाला है पीड़ित व्यवसायी
नगर के नंदीपत मेमोरियल अस्पताल में चल रहा इलाज
सीतामढ़ी/रीगा :जिले के रीगा थाना क्षेत्र के बगही पावर हाउस के समीप तीन दिन पूर्व कबाड़ा व्यवसायी ललन प्रसाद पर अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पीड़ित के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में नगर परिषद के पूर्व सभापति सह वर्तमान में वार्ड पार्षद सुवंश राय के अलावा रमेश राय, गुप्ता राय व आठ अज्ञात को आरोपित किया गया है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया है. मालूम हो कि पीड़ित 12 अगस्त 2019 की शाम चार बजे पत्नी पप्पू देवी के साथ अपनी नयी बाइक पर सवार होकर अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक करने गया था.
वह जब बगही धाम से जलाभिषेक कर वापस कटहरा(ससुराल) जा रहा था. इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने उसके उपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. उसे तीन गोली लगी और वह बेहोश हो गया. अपराधियों ने उसकी बाइक भी छीन ली.
इलाज के लिए उसे नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल में भरती कराया गया है. हालांकि ऑपरेशन के बाद चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया है. प्राथमिकी में सुवंश के उपर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. जांच-पड़ताल के बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी.