10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडब्ल्यूओ हत्याकांड में 14 माह बाद मुरारी का आत्मसमर्पण

मुरारी पर Rs 7.43 करोड़ की जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज सीतामढ़ी :डीडब्ल्यूओ हत्याकांड में फरार कर्मचारी मुरारी पासवान ने 14 माह बाद सीजेएम सरोज कुमारी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. मुरारी के आत्मसमर्पण की भनक पुलिस को नहीं लगी. मुरारी, डीडब्ल्यूओ शुभनारायण दत्त हत्याकांड का अप्राथमिकी व […]

मुरारी पर Rs 7.43 करोड़ की जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज

सीतामढ़ी :डीडब्ल्यूओ हत्याकांड में फरार कर्मचारी मुरारी पासवान ने 14 माह बाद सीजेएम सरोज कुमारी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. मुरारी के आत्मसमर्पण की भनक पुलिस को नहीं लगी.
मुरारी, डीडब्ल्यूओ शुभनारायण दत्त हत्याकांड का अप्राथमिकी व तात्कालीन कल्याण पदाधिकारी निवेदिता कुमारी के द्वारा जिला कल्याण प्रशाखा में करोड़ों रुपये की हेराफेरी को लेकर डुमरा थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी कांड संख्या 285/18 का नामजद अभियुक्त है.
क्या है मामला. गत 31 मई, 2018 को तत्कालीन कल्याण पदाधिकारी शुभ नारायण दत्त की डुमरा थाना अंतर्गत कैलाशपुरी मोहल्ला में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. सीआइडी जांच में सबसे पहले विश्वनाथपुर गांव निवासी रामजी राय, पुनौरा ओपी अंतर्गत राघोपुर बखरी निवासी सोहन ठाकुर व रून्नीसैदपुर थाना अंतर्गत कुशमारी गांव निवासीअरूण भगत का नाम सामने आया था, जिसे 20 जून, 2018 को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
इस दौरान पुलिस के साथ तीनों की मुठभेड़ भी हुई थी. तीनों की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड के सूत्रधार के रूप में नगर थाना अंतर्गत राजोपट्टी उर्दू मोहल्ला निवासी शिक्षक मो अली व बाद में जिला कल्याण कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी मुरारी पासवान का नाम सामने आया था. पुलिस छापेमारी से पहले दोनों बारी-
बारी से भूमिगत हो गये थे. तब जिला कल्याण कार्यालय की जांच के बाद प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 7,43,94,200 रुपये घोटाला उजागर होने पर मुरारी पासवान के खिलाफ डुमरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. हालांकि पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर मो अली ने 21 जून को सीजेएम न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. इधर मुरारी ने दोनों कांड में हाईकोर्ट से जमानत खारिज होने पर आत्मसमर्पण किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें