बैरगनिया : हसीमा गांव में भूमि विवाद में कुछ लोगों द्वारा एक महिला समेत दो लोगों को मारपीट करने व घर में रखे मोबाइल व अन्य सामग्री लूट लिए जाने का मामला सामने आया है. मामले में जख्मी धीरेंद्र सिंह की पुत्री सरगुन कुमारी के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्राथमिकी में गांव के ही शंभू सिंह, राजू कुमार उर्फ बाबू साहब सिंह, अंशु कुमारी व शंभू सिंह की पत्नी व बहु को आरोपित किया गया है. पीड़िता ने कहा है कि शुक्रवार की रात जब वह अपने घर मे सामान रखने जा रही थी तो आरोपितों ने उसे धक्का देकर घर से निकाल दिया, जिसमें उसके कपड़े फट गये. वहीं बीच बचाव करने आये उसके भाई सुभाष सिंह को भी आरोपितों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया.