35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एप्रोच पथ नहीं बनने के कारण की जा रही अवैध वसूली

बैरगनिया :प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लालबकेया नदी के जमुआ घाट पर सड़क पुल का निर्माण हो जाने के बावजूद भी एप्रोच पथ नहीं बनने के कारण प्रखंड का सड़क संपर्क पूर्वी चंपारण के पताही, मधुबन, फेनहारा, चकिया व मुजफ्फरपुर समेत राजधानी पटना से नहीं हो सका है. हालांकि, पुल व एप्रोच पथ का निर्माण 20 अप्रैल […]

बैरगनिया :प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लालबकेया नदी के जमुआ घाट पर सड़क पुल का निर्माण हो जाने के बावजूद भी एप्रोच पथ नहीं बनने के कारण प्रखंड का सड़क संपर्क पूर्वी चंपारण के पताही, मधुबन, फेनहारा, चकिया व मुजफ्फरपुर समेत राजधानी पटना से नहीं हो सका है. हालांकि, पुल व एप्रोच पथ का निर्माण 20 अप्रैल 2018 को ही हो जाना था. लेकिन, निर्माण एजेंसी व अभियंताओं की लापरवाही के कारण पुल के रास्ते अब तक आवागमन बहाल नहीं हो सका है.बाढ़ व बरसात की मार झेल रहे लोगों से इस घाट से नदी पार कराने के लिए अवैध वसूली की जा रही है.

बाइक से 20 व साइकिल सवारों से लिये जा रहे 10 रुपये : जमुआ के गुड्डू राम, मुन्ना कुमार व अनिल साह समेत अन्य कई ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय कुछ लोगों द्वारा पुल के दोनों ओर ठेकेदार से मिलकर काम चलाऊ अप्रोच पथ बना दिया गया है.
बताया कि इस एप्रोच पथ से पुल पार करने वाले बाइक चालक से 20 रुपये व साइकिल सवारों से 10 रुपये की वसूली की जा रही है. मालूम हो कि 1827.89 लाख की लागत से 21 अप्रैल 2015 को जमुआ घाट पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण का कार्य शुरू किया गया था.
कछुए की चाल से हो रहा निर्माण कार्य : ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल ढाका (पूर्वी चंपारण) की देख-रेख में मुजफ्फरपुर के अहियापुर के ठेकेदार जयशंकर राय द्वारा पुल निर्माण का कार्य कछुए की गति से कराया रहा है.
करीब आठ माह पूर्व ही पुल का निर्माण हो चुका है, लेकिन एप्रोच पथ नहीं होने के कारण पुल से वाहनों का आवागमन शुरू नहीं हो सका है. जिला पार्षद प्रतिनिधि तनवीर अली खान उर्फ पपलू खान ने इस पुल के रास्ते शीघ्र आवागमन बहाल करने की मांग सरकार से की है. इस बाबत सीओ अमित कुमार ने बताया कि जमुआ घाट की बंदोबस्ती नहीं हुई है. अवैध रूप से वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें