कार्रवाई : पटना लौटी लोकायुक्त की टीम, फिर आयेगी, डीएसपी के नेतृत्व में जांच
333 प्रावि व मवि में अबतक 97 स्कूल के भवनों की हुई जांच
सीतामढ़ी :रून्नीसैदपुर प्रखंड के थुम्मा गांव के वार्ड नंबर-11 में अवैध रूप से बनाये गये स्कूल भवन एवं अधूरा भवन को कागज पर पूर्ण बताने के मामले में फंसे अधिकारी व अभियंताओं की मुश्किलें बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है. मामले में अबतक मात्र उक्त स्कूल की प्रधान शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जा सकी है. अन्य दोषी अभी कार्रवाई से बचे हुए है, पर लोकायुक्त की नजर से ओझल नही हुए है.
जांच में स्कूल भवन मिला अधूरा : सूत्रों पर भरोसा करें तो रून्नीसैदपुर प्रखंड में करीब 333 प्रावि व मवि है, जिसमें 97 स्कूल के भवनों की भवनों की जांच पूरी की जा सकी है. गुरुवार को लोकायुक्त की जांच टीम पटना लौट गयी. एक सप्ताह के बाद फिर टीम आयेगी. कारण कि तमाम स्कूलों की जांच की जानी है. लोकायुक्त को आशंका है कि उक्त प्रखंड के किसी और स्कूल में भवन का निर्माण कार्य पूरा कराये बगैर कागज पर पूरा होना बता दिया गया है. थुम्मा के अशर्फी दास ने वार्ड -11 के आलावा अन्य गांवों के स्कूल के भवनों के अधूरा होने की शिकायत की थी.