21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ का कहर, डूबने से आठ बच्चों समेत 13 की मौत

बेतिया/मोतिहारी/सीतामढ़ी/शिवहर : उत्तर बिहार में रविवार को अलग-अलग इलाकों में बाढ़ के पानी में डूबने से 13 लोगों की मौत हो गयी. इसमें नौ बच्चे हैं. एक बच्चे का शव बरामद नहीं हो सका है. मोतिहारी में डूबने पांच की मौत हो गयी. इनमें चार बच्चे हैं. शिवहर में भी चार बच्चों की मौत डूबने […]

बेतिया/मोतिहारी/सीतामढ़ी/शिवहर : उत्तर बिहार में रविवार को अलग-अलग इलाकों में बाढ़ के पानी में डूबने से 13 लोगों की मौत हो गयी. इसमें नौ बच्चे हैं.
एक बच्चे का शव बरामद नहीं हो सका है. मोतिहारी में डूबने पांच की मौत हो गयी. इनमें चार बच्चे हैं. शिवहर में भी चार बच्चों की मौत डूबने से हुई. इसके अलावा सीतामढ़ी में एक और मधुबनी में दो लोगों की डूबने से जान चली गयी.पूर्वी चंपारण के डुमरियाघाट के बनपरूवा गांव में रंजीत सहनी के दो वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार, पताही थाने के जिहुली गांव में सुरेश ठाकुर के सात वर्षीय पुत्र आकाश कुमार, राजेपुर थाने के तेतरिया गांव में आलोक कुमार की दो वर्षीय पुत्री मिस्टी कुमारी और गोविंदगंज थाने के बथना गांव में 68 वर्षीय सुदामा राउत की पानी में डूबने से मौत हो गयी.
बनकटवा प्रखंड के गोलापकड़िया में राजेश ठाकुर के आठ वर्षीय पुत्र मन्नु कुमार तियर नदी में स्नान के दौरान डूब गया. उसका शव बरामद नहीं हो सका है. उधर, रक्सौल के इस्लामपुर गांव में 13 वर्षीय किशोर की मौत पानी में डूबने से हो गयी. वहीं शिवहर में नगर थाना क्षेत्र के फतहपुर गांव निवासी क्रांति पांडेय के दस वर्षीय पुत्र सोभित कुमार, तरियानी छपरा थाना के गंगा धर्मपुर गांव निवासी अमरजीत शाह के नौ वर्षीय पुत्र धीरज कुमार, पिपराही थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड 7 निवासी रतन राम के दो वर्षीय पुत्री आशा कुमारी और धनकौल गांव के वार्ड 10 निवासी मोहम्मद मुस्तकीम के 12 वर्षीय पुत्र निजामुद्दीन की मौत डूबने से हुई. मौत मामले में सीओ ने बताया कि जांच के उपरांत सरकारी नियमों के अनुसार मुआवजा राशि दी जायेगी.
सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के रीगा प्रथम पंचायत के बिरजू नगर टोला वार्ड नंबर-एक में बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर जदयू पंचायत अध्यक्ष विनोद राय पटेल के छह वर्षीय पुत्र आयुष कुमार की मौत हो गयी. आयुष अपने पिता के साथ खेत में गया था. विनोद धान की रोपनी करवा रहे थे. इसी दौरान बच्चा डूब गया. मामले में पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें