आक्रोश : जलजमाव से त्रस्त परसौनी के ग्रामीणों का विरोध
Advertisement
पांच घंटे तक जाम की सड़क
आक्रोश : जलजमाव से त्रस्त परसौनी के ग्रामीणों का विरोध राहत नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी बैरगनिया : प्रखंड के परसौनी वार्ड सात में जल-जमाव से त्रस्त ग्रामीणों ने शुक्रवार को बैरगनिया-पताही पथ को परसौनी में जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल बाढ़ पीड़ितों ने बीच सड़क पर […]
राहत नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी
बैरगनिया : प्रखंड के परसौनी वार्ड सात में जल-जमाव से त्रस्त ग्रामीणों ने शुक्रवार को बैरगनिया-पताही पथ को परसौनी में जाम कर प्रदर्शन किया.
इस दौरान प्रदर्शन में शामिल बाढ़ पीड़ितों ने बीच सड़क पर बैठ कर धरना दिया. करीब पांच घंटे तक सड़क जाम हो जाने के कारण इस पथ से जमुआ, पताही, मड़पा, सतपुरवा, चकवा जानेवाली गाड़ी रास्ते मे फंसी रही. ग्रामीणों का कहना था कि पिछले 12 जुलाई से ही उक्त गांव में जल जमाव हो गया है.
लोग सड़कों व बागमती तटबंध पर रह कर जीवन गुजार रहे हैं. लोगों के घरों में दो से तीन फीट पानी भर गया है. वहीं सड़कों पर जल जमाव हो जाने से आवागमन बाधित है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रसाशन बाढ़ पीड़ितों की समस्या को गंभीरता से नही ले रही है. धरना का नेतृत्व कर रहे मुखिया दिनेश प्रसाद ने कहा कि बागमती के कटाव में पंचायत के सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि नदी में समा गयी है.
वहीं बचे खेतों में नदी का बालू फैल गया है. मुखिया ने कहा कि जल जमाव की निकासी के साथ साथ बाढ़ पीड़ितों को अगर समय पर राहत नहीं दिया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे. सूचना पर पहुंचे नोडल पदाधिकारी आनंद प्रकाश, बीडीओ विजय कुमार मिश्र, सीओ अमित कुमार व थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने शीघ्र गांव से जल निकासी किये जाने व गांव के मध्य विद्यालय में बाढ़ पीड़ितों के लिये सार्वजनिक किचेन खोले जाने का आश्वासन देकर सड़क जाम को समाप्त कर आवागमन बहाल कराया. मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि तनवीर अली खान उर्फ पपलू खान, सरपंच नन्हे खान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement