प्रथम एडीजे सह विशेष न्यायाधीश ने की सुनवाई
Advertisement
तस्करी मामले में दो तस्कर दोषी करार
प्रथम एडीजे सह विशेष न्यायाधीश ने की सुनवाई डुमरा कोर्ट : प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को गांजा तस्करी के मामले में आरोपित दो तस्कर को दोषी करार दिया है. दोषी करार सुनील यादव एवं किशोरी बैठा नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना क्षेत्र […]
डुमरा कोर्ट : प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को गांजा तस्करी के मामले में आरोपित दो तस्कर को दोषी करार दिया है. दोषी करार सुनील यादव एवं किशोरी बैठा नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना क्षेत्र के क्रमश: मलंगवा व सुखचैना गांव का रहनेवाला है.
सजा के बिंदु पर फैसले के लिए 30 जुलाई की तिथि मुकर्रर की गयी है. मामले में सरकार पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक संजीव कुमार सिन्हा ने पक्ष रखा. वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता राजीव रंजन सिंह व अरविंद कुमार ठाकुर ने बहस की. बताया गया है कि उक्त दोनों तस्कर 27 सितंबर 2017 को नेपाल से एक चार पहिया गाड़ी में गांजा रखकर भारत में प्रवेश किया, जहां कन्हौली स्थित एसएसबी के टीम द्वारा शंका के आधार पर उक्त गाड़ी की तलाशी ली गयी.
जिस दौरान गाड़ी के बीच वाले सीट से 21 किलोग्राम 105 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसमें 35 -35 ग्राम का तीन सेंपल भी पाया गया. इसके उपरांत दोनों को गिरफ्तार कर गांजा व गाड़ी को जब्त कर लिया गया. इस संबंध में एसएसबी के सहायक कमांडेंट संगलाई रॉबिन के आवेदन पर कन्हौली थाने में प्राथमिकी(111/17) दर्ज की गयी थी.
तस्कर गिरफ्तार: मेजरगंज. थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के बराही हरिराम गांव के समीप से शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के जगीरहा गांव निवासी नितेश राम के रूप में की गयी. तस्कर के पास से साइकिल पर रखे एक थैले से 17 बोतल सौंफी शराब बरामद किया गया. इधर प्रखंड मुख्यालय चौक पर नशे में हंगामा करते पुलिस ने सहियारा थाना क्षेत्र के डायन कोठी गांव निवासी राकेश पासवान को गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement