सीतामढ़ी : सोमवार की सुबह शहर से सटे विश्व प्रसिद्ध पुनौरा धाम स्थित जानकी मंदिर परिसर समेत आसपास की बस्तियों में बागमती का पानी तेज गति से प्रवेश कर गया.
पुनौरा धाम जलमग्न
सीतामढ़ी : सोमवार की सुबह शहर से सटे विश्व प्रसिद्ध पुनौरा धाम स्थित जानकी मंदिर परिसर समेत आसपास की बस्तियों में बागमती का पानी तेज गति से प्रवेश कर गया. देखते ही देखते मंदिर परिसर स्थित विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों समेत अतिथि भवन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व दुकानों में पानी प्रवेश कर गया. दुकानदारों […]
देखते ही देखते मंदिर परिसर स्थित विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों समेत अतिथि भवन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व दुकानों में पानी प्रवेश कर गया. दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानें बंद कर सुरक्षित ठिकाने की ओर भागना पड़ा. नगर के पूर्व सभापति सुवंश राय लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने में सहयोग सराहनीय रहा. ट्रैक्टर के जरिये लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. बाढ़ पूर्व सभापति ने रिंग बांध पर शरण लिये बाढ़ पीड़ितों के बीच तत्काल प्लास्टिक समेत कुछ अन्य जरूरी सामग्रियों का वितरण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement