सीतामढ़ी : पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से शहर से गांव तक चारों ओर पानी हीं पानी नजर आ रहा है. खासतौर पर मेजरगंज, सुप्पी व रून्नीसैदपुर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने शुक्रवार को सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित रून्नीसैदपुर प्रखंड में बागमती नदी के किनारे बसे तटबंध का मुआयना करते हुए कार्यपालक अभियंता को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में सामने आया कि रुन्नीसैदपुर मध्य, खड़का पंचायत, शिव नगर समेत अन्य बांध में रेनकट हो रहा है. भादाडीह के पास लैंड्स्पार का निरीक्षण करते हुए आस-पास एक और लैंड्स्पार बनाने का निर्देश दिया. ताकि वहां से नदी की धारा को मोड़ा जा सके. जिससे बांध पर दबाव कम हो. बांध के आसपास बालू व बैग के स्टॉक की जांच करते हुए पर्याप्त संख्या में सैंड बैग तैयार रखने को कहा गया.
इंजीनियर सहित सभी कर्मियों को 24 घंटे बांध का निरीक्षण करने का निर्देश स्प्ष्ट तौर पर दिया गया. कहा गया कि किसी भी खतरे का आशंका को देखने के बाद तुरंत जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर 06226-250316 पर सूचित करें. बताया गया कि उक्त नंबर भी कोई भी व्यक्ति कटाव व जलस्तर में वृद्धि समेत बाढ़ से संबंधित सूचना दे सकता है.