नये भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाला बजट : जिला भाजपा
सीतामढ़ी : जिला भाजपा ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोक कल्याणकारी बजट पेश करने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है.
जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार गोप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों व सपनों का महान भारत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. बजट में गांव, गरीब, किसान, मजदूर व महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. शिक्षा के क्षेत्र में नेशनल अनुसंधान केंद्र खोलने का निर्णय स्वागत योग्य है.
इससे उच्च शिक्षा में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा. स्वच्छ भारत का विस्तार करने, प्रत्येक गरीब परिवारों को घर उपलब्ध कराने, छोटे-छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन योजना, 59 मिनट में ऋण उपलब्ध कराने का निर्णय अपने आप में ऐतिहासिक है. किसानों के लिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को बढ़ाने का निर्णय, 10 हजार नये किसान उत्पादक संघ बनाने, डेयरी फॉर्म को बढ़ावा देने, किसान सम्मान योजना से 87 हजार करोड़ रुपया सीधे किसानों के खाते में भेजने का निर्णय 21वीं सदी के भारत के आकांक्षा को पूरा करने वाला व नये भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाला बजट है. बजट के माध्यम से वर्तमान ही नहीं, बल्कि भावी पीढ़ी की भी चिंता की गई है.