शव का चेहरा था विकृत, पहचान मुश्किल
Advertisement
राजोपट्टी मस्जिद के पास झाड़ी में मिला शव, सनसनी
शव का चेहरा था विकृत, पहचान मुश्किल मौत के संभावित बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी की पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर अंसारी रोड राजोपट्टी मस्जिद के पीछे झाड़ी से एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया है. शव की अब तक पहचान नहीं की जा सकी है. अपराधियों द्वारा लगभग […]
मौत के संभावित बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच
सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी की पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर अंसारी रोड राजोपट्टी मस्जिद के पीछे झाड़ी से एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया है. शव की अब तक पहचान नहीं की जा सकी है. अपराधियों द्वारा लगभग 35 वर्षीय उक्त युवक की हत्या कर शव फेंकने की बात सामने आ रही है.
सूचना मिलने पर ओपी प्रभारी रजा अहमद पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल पर छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. ओपी प्रभारी ने बताया कि बरामद शव सड़ा-गला होने व विकृत होने से उसकी पहचान मुश्किल है. किस परिस्थिति में मौत हुई है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. संभव है कि अपराधियों द्वारा भी हत्या कर फेंका गया होगा. सभी संभावित बिंदु पर जांच-पड़ताल की जा रही है.
शव को पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे के लिए रखा गया है. पहचान नहीं होने व शव रखने की अवधि खत्म होने पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा. उधर मस्जिद के बगल की झाड़ी में शव मिलने को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतने दिन से जब झाड़ी में शव पड़ा था तो किसी को भनक क्यों नहीं लग सकी. पुलिस ने शव के बेसरा को जांच के लिए सुरक्षित रखा है. मामले में चौकीदार के बयान पर यूडी दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement