रून्नीसैदपुर : थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम बसतपुर में ईंट भट्ठा के समीप सड़क के किनारे से एक अज्ञात 70 वर्षीया वृद्ध महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. महिला के अंगूठे में स्याही का निशान लगा था. शव मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी. लोगों के बीच तरह तरह के कयास लगाये जाने लगे.
सड़क के किनारे एक अज्ञात महिला का शव देखते हीं ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी. सअनि संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. महिला की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. दारोगा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हीं मौत का खुलासा हो पायेगा.