डेढ़ माह में भारत फाइनेंस का तीसरा कर्मी बना था निशाना
Advertisement
तीन जिलों में कैश लूट का आतंक बना था रोहित
डेढ़ माह में भारत फाइनेंस का तीसरा कर्मी बना था निशाना छह माह में फाइनेंस कर्मियोंसे लूट की हुईं नौ घटनाएं सिर्फ रीगा थाना इलाके में लूटकी हुई हैं छह घटनाएं सीतामढ़ी : ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक, गैस एजेंसी कर्मी व फाइनेंस कर्मियों से लूट की लगातार घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने रीगा […]
छह माह में फाइनेंस कर्मियोंसे लूट की हुईं नौ घटनाएं
सिर्फ रीगा थाना इलाके में लूटकी हुई हैं छह घटनाएं
सीतामढ़ी : ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक, गैस एजेंसी कर्मी व फाइनेंस कर्मियों से लूट की लगातार घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने रीगा इलाके को अपना सेफ जोन बनाकर रखा था. फाइनेंस कर्मी से लूट का मास्टमाइंड सरगना रोहित की गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है.
खास बात यह कि पूर्व से हीं कैश लूट को लेकर कंपनी के कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता भी सच आखिरकार सच साबित हुई.
मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया जगदंबा नगर का रहनेवाला रोहित का आतंक न सिर्फ सीतामढ़ी, बल्कि मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण जिले में भी था. यहां तक की गिरोह ने दरभंगा में कार्यरत कुछ फाइनेंस कंपनियों को भी टारगेट किया था.
28 मार्च 2019 को रीगा थाना क्षेत्र के गणेशपुर व बखरी गांव के बीच बाइक सवार अपराधियों ने जिस प्रकार भारत फाइनेंस कंपनी के रीगा शाखा के प्रबंधक राजकुमार मलाकार व सीतामढ़ी के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार को गोली मारकर 6.50 लाख रुपये लूटे थे, वह इन अपराधियों के खौफनाक अंदाज को बयां करने के लिए काफी था. सबसे दीगर बात यह कि भारत फाइनेंस कंपनी का कर्मी पूर्व से हीं अपराधियों के निशाने पर रहा है. विगत डेढ़ माह के दौरान हीं उक्त कंपनी की तीसरा कर्मी अपराधियों का निशाना बना है.
इससे पूर्व 26 फरवरी 2019 को डुमरा थाना क्षेत्र के धर्मवाना गांव के पास अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मैग्ना फिनकार्प लिमिटेड कंपनी के फिल्ड अफसर राहुल कुमार मिश्रा से पिस्टल के बल पर लूट को अंजाम दिया था. पांच मार्च की शाम अपराधियों ने रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी व भगवानपुर गांव के बीच भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी संजीव कुमार से पिस्टल के बल पर 1.33 लाख रुपये लूट लिए गये थे.
अपराधियों ने पिस्टल से की थी दो राउंड फायरिंग: एक फरवरी को रीगा-मेजरगंज रोड में मझौरा गांव के पास अपराधियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी सचींद्र कुमार से 1.50 लाख लूट को अंजाम दिया था. इससे पूर्व एक नवंबर 2018 को अपराधियों ने सीतामढ़ी-बैरगनिया रोड में बखरी लचका के पास भारत फाइनेंस इंक्लूजेड लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी गुड्डु कुमार एवं इंद्रजीत कुमार से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 2.40 लाख रुपये लूटा था.
भागने के क्रम में अपराधियों ने दो राउंड हवाई फायरिंग भी की थी. भारत फाइनेंस इंक्लूजेड लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी गुड्डु कुमार व इंद्रजीत कुमार सुप्पी सहायक थाना क्षेत्र के मनियारी बाजार से ऋण का उक्त पैसा वसूल कर हीरो ग्लैमर बाइक(बीआर 23वाई 3949) पर सवार होकर सीतामढ़ी कार्यालय लौट रहे थे.इसी क्रम में घटना को अंजाम दिया गया था.
प्रबंधक की हत्या से खौफ में थे कंपनी के कर्मी: भारत फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक राजकुमार मालाकार की हत्या के बाद कंपनी के कर्मचारियों में इस कदर दहशत बना हुआ है कि वे लोग पूरी तरह से यहां से ट्रांसफर लेने के मूड में आ गये थे. कर्मचारियों ने कहा था कि लगातार घटनाओं से काम करना खतरे से खाली नहीं है.
खासकर देहाती क्षेत्र में ऋण वसूली को निकलना जान हथेली पर रखना बन गया था.
अब फाइनेंस कर्मियों को कराना होगा सत्यापन: जिले में कार्यरत फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों को नये कर्मचारियों की नियुक्ति करने से पहले उसका पुलिस सत्यापन कराना होगा. एसपी अनिल कुमार ने शनिवार को बताया कि इसको लेकर जल्द हीं इन फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों को पत्र भेजकर सूचना दी जायेगी. लूट की घटना में कंपनी के हीं कर्मचारियों की मिलीभगत से सुरक्षा को लेकर सत्यापन को अनिवार्य किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement