24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण की सुरक्षा सभी की जिम्मेवारी, पौधरोपण जरूरी

सीतामढ़ी : विश्व पर्यावरण के मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा की नसीहत दी गयी. खास कर इस शिक्षाविद् व बुद्धिजीवियों ने कहा कि विश्व में बढ़ते प्रदूषण की रोक-थाम के लिए पर्यावरण की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. खास कर वायु, जल व मिट्टी […]

सीतामढ़ी : विश्व पर्यावरण के मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा की नसीहत दी गयी. खास कर इस शिक्षाविद् व बुद्धिजीवियों ने कहा कि विश्व में बढ़ते प्रदूषण की रोक-थाम के लिए पर्यावरण की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. खास कर वायु, जल व मिट्टी की सुरक्षा व इसे प्रदूषित होने से बचाने के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है.

हालांकि कि इसके प्रति लोगों में पूर्व की अपेक्षा अति जागरूकता आयी है. विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं के तहत भी पौधारोपण किया जा रहा है, पर आम लोगों को इसके प्रति और अधिक जागरूक होने की जरूरत है.

गोयनका कॉलेज में सांसद ने किया पौधरोपण : शहर स्थित श्रीराधाकृष्ण गोयनका कॉलेज में कॉलेज प्रबंधन व नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि व नवनिर्वाचित सांसद सुनिल कुमार पिंटू ने पौधरोपण किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा से हीं हम सुरक्षित रह सकते हैं.

प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. एनएसएस के पदाधिकारी व प्रो डाॅ रेणु ठाकुर ने कहा कि पृथ्वी पर तापमान को नियंत्रित करने के लिए पौधा लगाना जरूरी है.

मौके पर मौजूद प्रो डॉ गणेश राय, डाॅ श्याम किशोर सिंह, डाॅ हसन मुस्तफा, संजय कुमार, निखिल गोयनका, सुरेश कुमार, मुन्ना कुमार, आकाश कुमार, रौशन कुमार झा, सज्जाद अंसारी, ऋतिक झा समेत अन्य ने पौधरोपण करने के साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया. साथ हीं कूड़ा-कर्कट को इधर-उधर व सड़क पर न फेंक कर कूड़ेदान का उपयोग करने की बात कही.

प्लास्टिक का उपयोग बंद करें :

शकुंतला : आरएसएस महिला कॉलेज परिसर में प्राचार्या डाॅ कुमारी शकुंतला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के तहत आधा दर्जन से अधिक फलदार व अशोक के पौधे लगाये गये. उन्होंने कहा कि प्रदूषण से बचने के लिए प्लास्टिक का उपयोग बंद करना होगा. वहीं, जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डाॅ उपेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदूषण के कारण ही प्राकृतिक आपदाएं आती रहती है, इससे बचने के लिए पौधारोपण जरूरी है. साथ ही लोगों को एसी, कूलर व मोबाइल के अधिक उपयोग से बचना चाहिए. मौके पर डाॅ सियावर सिन्हा, अभिषेक कुमार, छोटेलाल सहनी, लालबाबू मंडल, उपेंद्र मिश्र समेत अन्य मौजूद थे.

पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प

राष्ट्रवादी क्रांति दल के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार कर्ण की अध्यक्षता में प्रमोद कुमार कुशवाहा, प्रदेश कमेटी सदस्य बलराम भगत कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार कुशवाहा, डाॅ मनोज कुमार सिंह, सचिव नवनीत कुमार, डुमरा प्रखंड अध्यक्ष अशोक दुब्बे, मो अली, राजीव कुमार सिंह केशव, डाॅ दिग्विजय सिंह, बुन्नुवती देवी समेत अन्य लोगों ने पौधारोपण करने के साथ हीं पर्यावरण स्वच्छ बनाये रखने का संकल्प लिया.

छात्र-छात्राओं ने लिया प्रतिवर्ष पौधे लगाने का संकल्प : पुपरी. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को यूनिक एकेडमिक इंस्टीट्यूट में पर्यावरण संरक्षण संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधे लगाने की शपथ लिया. कहा, वे लोग प्रति वर्ष अपने घर के आसपास कम से कम दस पौधे लगायेंगे. साथ ही आसपास को साफ-सुथरा रखेंगे. वहीं, शिक्षकों ने बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा से होने वाले लाभ के बार में विस्तार से जानकारी दी.

निदेशक राहुल चौधरी ने कहा, लगातार गिरते जल स्तर व मौसम के तापमान को संतुलित करने के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है. इसकी रक्षा करना हम सबों की जिम्मेवारी है. मौके पर शिक्षक राजकुमार मिश्रा, बिट्टू सिंह, विजय दास, कुमारी शिवानी, कुमारी अनामिका व कुमारी निशी समेत अन्य छात्र- छात्राएं मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें