Advertisement
सीतामढ़ी में शराब बेचने का विरोध करने पर हत्या
सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी अंतर्गत लक्ष्मीनगर महुराहा वार्ड नंबर 2 में रविवार की शाम शराब बेचने का विरोध करने पर तस्कर ने अपने मां व दोस्तों के साथ मिलकर प्रद्मुमन यादव की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. हत्या की नियत से प्रद्मुमन के पेट में चाकू से पांच वार किया गया है. परिजनों […]
सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी अंतर्गत लक्ष्मीनगर महुराहा वार्ड नंबर 2 में रविवार की शाम शराब बेचने का विरोध करने पर तस्कर ने अपने मां व दोस्तों के साथ मिलकर प्रद्मुमन यादव की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. हत्या की नियत से प्रद्मुमन के पेट में चाकू से पांच वार किया गया है. परिजनों की सूचना पर मेहसौल ओपी प्रभारी मो रजा ने खून से लथपथ प्रद्मुमन को सदर अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रद्मुमन को मृत घोषित कर दिया. प्रद्मुमन की पहचान मेहसौल ओपी अंतर्गत नया टोला मेहसौल वार्ड नंबर 25 निवासी रामबाबू राय के 22 वर्षीय पुत्र के रूप में की गयी है.
घर पर बुलाकर मारा चाकू. घटना को लेकर मृतक प्रद्मुमन के पिता रामबाबू राय ने लक्ष्मीनगर महुराहा वार्ड नंबर 2 निवासी हरी राय के पुत्र पिंटू राय, उसकी मां शोभा देवी व अज्ञात दोस्तों को किया है. पुलिस को बताया गया है कि पिंटू अपनी मां के साथ मिलकर शराब की तस्करी करता है. जिसका विरोध उनका पुत्र प्रद्मुमन करता था. घटना के दिन प्रद्मुमन बसवरिया चौक स्थित अपने मिश्र सुशील के दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान पिंटू ने मोबाइल पर फोन कर किसी बात के बहाने अपने पास बुलाया. उसके घर पर पहुंचने पर आरोपितों ने चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी.
आरोपित फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. शराब तस्करी के मामले में जेल जाने के बाद भी पांच दिन पहले पिंटू जमानत पर बाहर आया था. उसपर हत्या व लूटपाट का आरोप भी है.
मो रजा अहमद, मेहसौल ओपी प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement