सुप्पी : थाना क्षेत्र के कोठिया राय गांव में मंगलवार की शाम पूर्व की रंजिश में एक युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी रामरेखा महतो के पुत्र सूर्यकांत कुमार को उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जख्मी युवक के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जिसमें गांव के ही चंद्रशेखर पासवान, भूपेंद्र पासवान, राघवेंद्र पासवान, धर्मेंद्र पासवान, राजेश पासवान, जितेंद्र पासवान, धर्मेंद्र पासवान(द्वितीय) एवं अभय पासवान को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में डुमरी बाजार से लौटने के क्रम में गले में रस्सी लगाकर जान मारने का प्रयास करने, पांच हजार कैश, घड़ी, सोने का चेन, मोबाइल समेत अन्य सामान छीनने का भी आरोप लगाया गया है.