सुप्पी : थाना क्षेत्र के मनियारी गांव में बुधवार को करंट से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गांव के ही राजमोहन राय की 41 वर्षीया पत्नी कृष्णा देवी के रुप में की गयी है. बताया जाता है कि मृतका सुबह लगभग सात बजे चापाकल पर पानी लाने गयी थी. हैंडल पकड़ते हीं करंट दौड़ा, जिससे वह बेहोश होकर गिर गयी. परिजन इलाज के लिए सीतामढ़ी के निजी क्लिनिक ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पंसस सिकंदर दास एवं मेधु राय ने बताया कि परिजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.
यद्पट्टी गांव में भूमि विवाद में तीन लोग घायल
चोरौत. थाना क्षेत्र के यदुपट्टी गांव में गुरुवार को दो गुटों के बीच भूमि विवाद में तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी भोगेंद्र कापड़, पुत्र बबलू कापड़ के अलावा मुनेश्वर कापड़ को उपचार के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है.
पुरानी रंजिश में दो गुटों में मारपीट, प्राथमिकी
सुरसंड. पुरानी रंजिश में थाना क्षेत्र के कोआड़ी गांव में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना को लेकर दोनों गुटों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुनीश कुमार उर्फ मदन द्वारा दर्ज प्राथमिकी में रवि ठाकुर, दिगेंद्र ठाकुर व रवि की मां को आरोपित किया गया है. वहीं राधा देवी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में मदन ठाकुर, छोटकुन सुधाकर, उमेश ठाकुर, कौशल्या देवी, रुपम देवी व रूचि देवी को नामजद किया गया है. घटना गत 30 अप्रैल की बतायी गयी है.
महिला को पीटा
सुरसंड. गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोपों के तहत थाना क्षेत्र के मझौरा गांव की एक महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कृष्णा देवी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही अजय महतो, संजय महतो, उषा देवी, गायत्री देवी, कौशल्या देवी, श्रीचंद महतो, भरोस महतो व कमलेश कुमार को आरोपित किया गया है.