21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री समेत 13 लोगों के शस्त्र का लाइसेंस निलंबित

अबतक 26 लोगों लाइसेंस निलंबित, कतार में और लोग भी पूर्व मंत्री स्व मो शाहिद अली खां के नाम से दो हथियार सीतामढ़ी : लोस चुनाव के मद्देनजर छह बार मौका देने के बावजूद शस्त्र का सत्यापन नहीं कराने वाले 13 शस्त्रधारकों के शस्त्र लाइसेंस को डीएम रामचंद्रुडू ने निलंबित कर दिया है. साथ ही […]

अबतक 26 लोगों लाइसेंस निलंबित, कतार में और लोग भी

पूर्व मंत्री स्व मो शाहिद अली खां के नाम से दो हथियार
सीतामढ़ी : लोस चुनाव के मद्देनजर छह बार मौका देने के बावजूद शस्त्र का सत्यापन नहीं कराने वाले 13 शस्त्रधारकों के शस्त्र लाइसेंस को डीएम रामचंद्रुडू ने निलंबित कर दिया है. साथ ही उक्त लोगों को तुरंत थाना में शस्त्र जमा कराने का आदेश दिया गया है. बताते चले कि शस्त्रों के भौतिक सत्यापन को डीएम के स्तर सेछह तिथियां क्रमशः 18, 20 व 21 फरवरी, 15 व 18 मार्च एवं दो अप्रैल निर्धारित की गयी थी. प्रत्येक थाना पर उक्त तिथियों को शिविर लगायी गयी थी.
शस्त्र सत्यापन को दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. सत्यापन नही कराने वालों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी थी. बावजूद 13 लोगों द्वारा शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया गया था. इसे डीएम ने गंभीरता से लिया है और आयुध नियमावली 2016 की धारा 21 के तहत लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई की है. डीएम ने शस्त्र को अविलंब संबंधित थाना में जमा कराने, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
इनका रद्द हुआ है शस्त्र का लाइसेंस : जिन शस्त्रधारकों का लाइसेंस निलंबित हुआ है, उनमें पूर्व मंत्री स्व मो शाहिद अली खां भी शामिल है. उक्त 13 में से डॉ सुमन त्रिपुरारी सिंह के रिवाल्वर व दोनाली बंदूक एवं मो शाहिद अली खां के राइफल व रिवाल्वर का लाइसेंस निलंबित किया गया है. शेष 11 में से मात्र एक डॉ फैज अहमद के पास पिस्टल है, तो अन्य के पास क्रमशः राइफल, दोनाली बंदूक व बंदूक है.
पूर्व में इनका हुआ था रद्द : गौरतलब है कि पूर्व में भी 13 शस्त्रधारकों का लाइसेंस निलंबित किया गया था. सूत्रों ने बताया कि सूची में अभी और लोगों का नाम शामिल है, जिनके लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है. पूर्व में जिनका लाइसेंस रद हुआ था, उनमें रीगा थाना के सहवाजपुर निवासी राधेश्याम सिंह, सिराही के राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मझौरा के सचिन्द्र सिन्हा, शिवनगर के महेंद्र ठाकुर, अन्हारी के ज्ञानेन्द्र प्रसाद सिंह, मो खलील अंसारी, पोसुआ के किशोर प्रसाद, रीगा मिल निवासी अनिल कुमार ठाकुर, भवानीपुर के नागेश्वर झा, भवदेपुर के इश्तेयाक अहमद (मृत), रमनगरा के राजेन्द्र प्रसाद (मृत) व सोनबरसा थाना क्षेत्र के फतहपुर के राजेन्द्र प्रसाद शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें