18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में आज निकलेगी निशान यात्रा

सीतामढ़ी : श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शहर में चहल-पहल तेज है. नगर के कोट बाजार स्थित सिद्धपीठ श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव-2019 की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पूरा मंदिर क्षेत्र उत्सव में डूबा है. गुरुवार की सुबह सात बजे श्री हनुमान मंदिर के बगल में स्थित मारवाड़ी मवि […]

सीतामढ़ी : श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शहर में चहल-पहल तेज है. नगर के कोट बाजार स्थित सिद्धपीठ श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव-2019 की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

पूरा मंदिर क्षेत्र उत्सव में डूबा है. गुरुवार की सुबह सात बजे श्री हनुमान मंदिर के बगल में स्थित मारवाड़ी मवि प्रांगण से विशाल निशान शोभा यात्रा निकलेगी. श्री हनुमान जन्मोत्सव का मुख्य आकर्षण, विशाल निशान शोभा यात्रा में एक हजार से ज्यादा भक्त हनुमान जी की पताका निशान के रूप में लेकर निकलेंगे. जिसमें श्रद्धालु पुरुष-स्त्री व बच्चे श्री हनुमान ध्वज व जय जयकारों के साथ पूरे शहर का भ्रमण करेंगे. 13 अप्रैल से हीं मंदिर प्रांगण में सस्वर सुंदरकांड का पाठ हो रहा है. मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सुन्दरका ने बुधवार को बताया कि निशान शोभा यात्रा को लेकर कलाकारों का जत्था भी पहुंच गया है.

कलाकारों का ग्रुप भक्त हनुमान, भगवान राम, मां सीता आदि के रुप में साज-सज्जा कर भाव नृत्य करते साथ चलेंगे. निशान शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होकर निकलेगी. फिर रात्रि में हनुमान ज्योति, रात्रि जागरण व भाव नृत्य होगा और पूरी रात प्रभु के दर्शन के लिए पट खुले रहेंगे. दूसरे दिन शुक्रवार को हनुमान जी के महामंत्र के जाप के साथ गर्भगृह में हनुमान जी का दर्शन के बाद महाआरती होगी, उसके बाद प्रसाद का वितरण होगा.

पंडित तेजपाल शर्मा, पंडित लालबाबू शर्मा, पंडित मुन्ना शर्मा की देखरेख में कार्यक्रम की सफलता में राजू गुप्ता, शिव कुमार, राजेश सिंह, विपिन कुमार, आदित्य भारद्वाज, आलोक कुमार, रंजीत गुप्ता, राजीव जालान, टोनी कुमार, सन्नी कुमार, सीतेश आनंद, नरेन्द्र शर्मा, रोहन कुमार, संदीप डालमिया, राजू कुमार, बउवाजी, दीपक चौमाल, दीपक शर्मा, नीरज गोयनका, संतोष वर्मा, विक्की कुमार, मयंक सुन्दरका, किशन कुमार, रितेश सिकारिया, सज्जन हिसारिया समेत अन्य हनुमान भक्त पूरी तरह से मुस्तैद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें