सीतामढ़ी : जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के सिरोपट्टी गांव के वार्ड नंबर-तीन में एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने महिला थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में गांव के ही राज नारायण सहनी के पुत्र नागेंद्र सहनी को आरोपित किया है. बताया है कि उसका पति पंजाब में मजदूरी करता है. दो अप्रैल 2019 की रात आरोपित जबरदस्ती घर में घुसकर उससे दुष्कर्म किया. वहीं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.