21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूपभैरो में पंडाल गिरने से बालक की मौत

सीतामढ़ी : शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे तेज आंधी व बारिश से जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. 60 से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आयी आंधी ने 35 मिनट में हीं बड़ा नुकसान पहुंचाया है. नगर थाना क्षेत्र के भूपभैरो गांव में दुर्गा पूजा पंडाल गिरने से एक बालक की […]

सीतामढ़ी : शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे तेज आंधी व बारिश से जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. 60 से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आयी आंधी ने 35 मिनट में हीं बड़ा नुकसान पहुंचाया है. नगर थाना क्षेत्र के भूपभैरो गांव में दुर्गा पूजा पंडाल गिरने से एक बालक की मौत हो गयी.

मृतक की पहचान गांव के ही मनोज राय के पुत्र संतोष कुमार (12) के रुप में की गयी है. पूजा पंडाल निर्माण के दौरान हीं तेज आंधी आ गयी, जिसमें बांस गिरने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
बिना पुलिस को सूचना दिये व पोस्टमार्टम कराये हीं परिजन शव को ले गये. हालांकि बाद में मुखिया के समझाने पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गये. बाद में नगर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजन को शव सौंप दिया. आंधी में शहर के मेन रोड से लेकर जानकी स्थान व स्टेशन रोड की दुकानों व निजी दफ्तरों के उपर लगा साइन बोर्ड गिर गया.
वहीं कई होर्डिंग भी फट गये. कई जगहों पर बिजली का तार टुटने व घरों पर लगे डिस एंटीना के भी उखड़ जाने की सूचना है. तेज आंधी में कई विशाल पेड़ भी धराशायी हो गया. शहर के बंसबरिया कमला गार्डेन के पास एक मकान पर विशाल पेड़ गिर गया. इसमें मकान को नुकसान पहुंचा है.
शहर के सिनेमा रोड में भी पेड़ उखड़ने की खबर है. आंधी के बीच तेज बारिश ने भी नगर परिषद् की पोल खोल दी. नगर परिषद द्वारा नाली की सफाई नहीं कराये जाने से कई मोहल्ला जलमग्न हो गया. शहर के कोट बाजार, गुदरी बाजार, सिनेमा रोड, मेन रोड, स्टेशन रोड, डुमरा रोड, महावीर स्थान समेत अन्य कई मोहल्ले में घरों व दुकान तक में पानी घुस गया.
शहर के गोयनका कॉलेज, सदर अस्पताल, कन्या मवि समेत अन्य स्कूल बारिश की पानी में कुछ देर तक डूबा रहा. शहर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बाजार शाखा में नाली से होकर बारिश का पानी कार्यालय में घुस गया, जिससे थोड़ी देर तक कामकाज बाधित हुआ. मेन रोड में बारिश के पानी से बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी थी. दुकानों में पानी घुसने से सामानों को नुकसान पहुंचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें