सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी क्षेत्र के राजोपट्टी उर्दू मोहल्ला में गुरुवार को छेड़खानी का विरोध करने पर एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी मो सद्दाम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नगर थाने की पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज किया है.
जिसमें मोहल्ले के ही मो शादाब, मो रकीब, मो महफूज एवं मो जिलानी को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में बताया है कि आरोपित लोग मोहल्ले की लड़कियों से अभद व्यवहार कर रहा था. इसका विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया.