मेजरगंज : सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से अधिकांश युवा शराब के नशे में धुत्त होकर मुख्यालय बाजार में हुड़दंग कर रहे थे. इसी क्रम में अपने दुकान पर बैठे एक युवक पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला बोल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी मुख्यालय बाजार के झंडा चौक निवासी गजेंद्र महतो को परिजनों ने स्थानीय रेफरल अस्पताल में लाया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल को देखने रेफरल अस्पताल पहुंचे स्थानीय मुखिया पति मोहम्मद कयामुद्दीन ने बताया कि इस बार बाजार में असामाजिक तत्वों ने जमकर बदमाशी की है. अधिकांश युवक शराब के नशे में एक दूसरे से उलझते देखे गए.