17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागी हुए सम्मानित

सीतामढ़ी : स्थानीय प्रेस क्लब के सभागार में मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.अध्यक्षता स्थानीय आरएसएस कॉलेज के एनएसएस अधिकारी प्रो डाॅ रेणु ठाकुर ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ रेणु ठाकुर, सुधीर मिश्र, अभिषेक कुमार गौतम, हर्षनाथ झा व परिमल फाउंडेशन की दिव्या भारती […]

सीतामढ़ी : स्थानीय प्रेस क्लब के सभागार में मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.अध्यक्षता स्थानीय आरएसएस कॉलेज के एनएसएस अधिकारी प्रो डाॅ रेणु ठाकुर ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ रेणु ठाकुर, सुधीर मिश्र, अभिषेक कुमार गौतम, हर्षनाथ झा व परिमल फाउंडेशन की दिव्या भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
कलाकारों ने लोग गीत, लोक नृत्य, समूह नृत्य व एकांकी नाटक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व मतदाता जागरुकता को लेकर प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. सामूहिक गीत में अंकिता भारती ग्रुप को प्रथम पुरस्कार के रूप में कप देकर सम्मानित किया गया.
वहीं, लोक गीत में सोनाली सिंह प्रथम, स्नेह राज द्वितीय व अंजली कुमारी को तृतीय पुरस्कार के रूप में कप व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. सामूहिक लोकनृत्य में प्रज्वल कुमार उपहार ग्रुप को प्रथम, मिथिलेश कुमार एवं ग्रुप द्वितीय व फूल कुमारी एवं शिवानी ग्रुप को तृतीय कप व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. निर्णय निर्णायक मंडल में शामिल दिव्या कुमारी, संजय कुमार सिंह, अशोक कुमार मिश्र व सुधीर मिश्र ने किया.
युवा समन्वयक अभिषेक कुमार गौतम ने कहा कि बच्चों में छिपी कला को निखारना ही इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य है. हर्षनाथ झा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं को मंच प्रदान कर सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है. सुधीर मिश्र ने कहा कि युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है.
मंच संचालन मणिकांत झा व धन्यवाद ज्ञापन नाशरीन परवीन ने किया. मौके पर नीरज कुमार गोयनका, पंकज सिंह, उषा शर्मा, स्वाति कुमारी, बबली कुमारी, सज्जाद कुमार, चांदनी कुमारी, राघवेंद्र कुमार, विश्वजीत कुमार, राजीव कुमार, दिव्या सिंह, उदित प्रकाश, उमेश कुमार सिंह, कुणाल कुमार व पप्पू मिश्र समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें