डीजे पर रहेगी पूर्ण पाबंदी, असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
पांच जगहों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन के साथ पुलिस रहेगी तैनात
बथनाहा : रंगों का त्योहार होली को शांति एवं सद्भाव के साथ संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को थाना के सभागार में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से पंचायत जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी शामिल हुए. दोनों समुदाय के लोगों के साथ होली को शांति व सद्भाव पूर्वक संपन्न कराने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.
अधिकारियों द्वारा बताया गया कि होली के दौरान डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. पंचायत जनप्रतिनिधियों से अपील की गयी कि वे असामाजिक तत्वों पर नजर रखें व किसी प्रकार की शंका हो तो पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई की जा सके. यह भी आगाह किया गया कि होली के दौरान दूसरे प्रदेश रहने वाले लोग घर आते हैं.
ऐसे लोगों पर भी विशेष नजर रखने की जरूरत है कि कहीं बाहर से शराब लाकर गांव में न पड़ोसे. बाद में थाना क्षेत्र के बरियारपुर फोरलेन चौराहा, भगवानपुर मोड़, मझौलिया, हरिबेला व किशनपुर गांव के समीप ब्रेथ एनेलाइजर मशीन के साथ पुलिस को तैनात करने का निर्णय लिया गया, ताकि शराब पीने व कारोबार चलाने वालों पर नजर रखकर कड़ी कार्रवाई की जा सके. अंत में दोनों समुदाय के लोगों ने रंगों के त्योहार होली को शांति एवं सद्भाव के साथ संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया.
बैठक में उप-प्रमुख विनोद बिहारी प्रसाद, मुखिया टेकनारायण यादव, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार, वीरेंद्र महतो, पैक्स अध्यक्ष जवाहर प्रसाद, जयचंद्र सिंह, पंसस अमित रंजन उर्फ सोनू सिंह, जयनारायण सिंह व मो फिरोज समेत दर्जनों पंचायत जनप्रतिनिधि व अन्य लोग शामिल हुए.