रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी) : एनएच 77 के सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के टकौर गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक कार व मैजिक वैन के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कार पर सवार छह लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में दूल्हा मनोज कुमार एवं दूल्हन नीरू कुमारी भी शामिल है.
Advertisement
कार व मैजिक के बीच हुई टक्कर में दूल्हा-दुल्हन समेत छह जख्मी
रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी) : एनएच 77 के सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के टकौर गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक कार व मैजिक वैन के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कार पर सवार छह लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में दूल्हा मनोज कुमार एवं दूल्हन नीरू कुमारी भी शामिल […]
सभी जख्मी में दूल्हा व दुल्हन को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. शेष जख्मी लोगों का इलाज एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में चल रहा है.
सूचना मिलने पर सहायक दारोगा अशोक कुमार किस्कू पुलिस बल के साथ पहुंचकर जांच की. पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्विफ्ट डिजायर कार को बीच सड़क से हटाकर आवागमन को चालू करवाया. दोनों वाहन बरात से लौट रहा था.
जानकारी अनुसार, सुबह मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही टाटा मैजिक(बीआर 06पीसी 2271) व सीतामढ़ी से रून्नीसैदपुर की ओर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार(बीआर 06बीए 0797) के बीच टकौर गांव के समीप जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतना जबरदस्त था की टाटा मैजिक रोड से करीब 14 फीट नीचे जा गिरा.
मैजिक का अगला चक्का, धूरा समेत मैजिक से टूट कर सड़क पर हीं अलग हो गया. जोरदार आवाज सुनकर आस-पड़ोस के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और स्विफ्ट डिजायर के चालक के अलावा सवार दूल्हा और दूल्हन समेत एक अन्य को गाड़ी से निकाल कर रून्नीसैदपुर पीएचसी भेजा. जबकि मैजिक में सवार ड्राइवर के अलावा अन्य लोगों की स्थिति नाजुक देख मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच भेजा गया है.
कार में सवार जख्मी लोगों की पहचान चालक बलुआ निवासी सुरेंद्र सिन्हा के पुत्र शंभू कुमार वर्मा(35), मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के मधुबन बेसी (राजखंड) गांव निवासी व शादी कर लौट रहे दूल्हा मनोज कुमार व नवविवाहिता दुल्हन नीरू कुमारी के अलावा भटौलिया निवासी सोनेलाल भगत के पुत्र राजा कुमार के रूप में की गयी है.
बताया गया कि कार सवार दूल्हा-दुल्हन सीतामढ़ी स्थित एक मैरेज हॉल से शादी संपन्न कर वापस मुजफ्फरपुर जिले अंतर्गत औराई थाना क्षेत्र के राजखंड मधुबन बेसी लौट रहे थे. जख्मी लोगों में कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement