सीतामढ़ी : बरियारपुर पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की देर शाम ई-रिक्शा के पलटने से किशोर की मौत मामले में हिरासत में लिये गये चालक को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार राधेश्याम दास जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के मनियारी गांव का रहनेवाला है.
नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक राजा कुमार के चचेरा भाई राजू शर्मा के बयान के आधार पर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डुमरा बीडीओ मुकेश कुमार ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये प्रदान किया है. मालूम हो कि ई-रिक्शा के पलटने से उक्त किशोर गंभीर रुप से जख्मी हो गया था. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.