सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पेट्रोल पंप के पास उचक्कों ने बैंक से निकलकर घर जा रहे एक युवक से 12 हजार रुपया छीनकर भाग निकला.
बथनाहा थाना क्षेत्र के झिंटकहिया गांव निवासी रामदेव चौधरी का पुत्र धीरेंद्र कुमार दिन के 11 बजे बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से कैश निकालकर लौट रहा था. उसने बताया कि एक अनजान युवक बैंक में उसके पीछे खड़ा होकर पर्ची भरने की बात कही. पैसा निकालकर जब वह पैदल घर जा रहा था. इसी क्रम में पेट्रोल पंप के पास उक्त युवक चेहरे पर रूमाल मारकर कैश छीनकर भाग निकला.
घटना के संबंध में पीड़ित युवक ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में वह जांच पड़ताल कर रहे हैं.