21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलसंड में किसान के घर डाका 2.50 लाख की संपत्ति लूट ले गये

मधकौल गांव में अभय सिंह के घर को बनाया निशाना सुराग तलाशने के लिए श्वान दस्ते का सहयोग ले रही बेलसंड पुलिस सीतामढ़ी/बेलसंड : जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के मधकौल गांव में सोमवार की रात सशस्त्र डकैतों ने किसान अभय कुमार सिंह के घर धावा बोलकर नगदी, जेवरात, कीमती कपड़ा समेत लगभग 2.50 लाख […]

मधकौल गांव में अभय सिंह के घर को बनाया निशाना

सुराग तलाशने के लिए श्वान दस्ते का सहयोग ले रही बेलसंड पुलिस
सीतामढ़ी/बेलसंड : जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के मधकौल गांव में सोमवार की रात सशस्त्र डकैतों ने किसान अभय कुमार सिंह के घर धावा बोलकर नगदी, जेवरात, कीमती कपड़ा समेत लगभग 2.50 लाख की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर गृहस्वामी की पत्नी शशि देवी को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. डकैतों की संख्या करीब 10 से 12 बतायी जा रही है, जिसकी उम्र करीब 18 से 25 वर्ष के बीच थी.
सूचना मिलने पर सर्कल इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह नीलम, थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता, एएसआइ सुभाष प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. डाका कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने श्वान दस्ता का सहयोग लिया, किंतु कोई सफलता नहीं मिल सकी. जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी श्री सिंह का परिवार खाना खाकर सो रहा था. इसी क्रम में रात के लगभग 11 बजे दो डकैत दीवार फांदकर आंगन के रास्ते कमरे में प्रवेश किया. शेष डकैत बाहर निगरानी कर रहे थे.
रसोइघर व अन्य कमरे में आहट सुनकर गृहस्वामी की पत्नी शशि देवी जब जाग कर कमरे का गेट खोला तो बाहर खड़े डकैत घुस गये. विरोध करने पर उसे फट्टा से मारकर लहूलुहान कर दिया. वह बेहोश होकर आंगन में गिर पड़ी, जिसे बाद में सीएचसी में इलाज कराया गया. दूसरे कमरे में सो रहे अभय सिंह जब घर खोलकर निकलना चाहे तो उनके दरवाजे का कुंडी बाहर से डकैतो ने बंद कर दिया था.
अंदर से ही श्री सिंह ने कुछ लोगों का नाम लेकर आवाज लगाया कि डकैत घेरे में आ गये हैं, उधर से तुम मारो, इधर से हम मारते हैं. आवाज सुनकर डकैत लूटे गये सामान लेकर पश्चिम व दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गये. इसमें कान का झुमका, गले का चेन एवं मंगलसूत्र, नाक का खोटला भी छीन लिया. गृहस्वामी के बयान पर मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बेलसंड एसडीपीओ श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि डकैतों का सुराग तलाशा जा रहा है. इसको लेकर इलाके में छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें