सीतामढ़ी : महिला थाने की पुलिस ने रविवार की रात बाजपट्टी थाना क्षेत्र के इनरवा टोला में छापेमारी कर प्रताड़ना के मामले में आरोपित शिक्षक गोविंद कुमार लाल को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार शिक्षक की पत्नी अनुजा कुमारी ने वर्ष 2018 में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
प्राथमिकी में शिक्षक पर दूसरी शादी रचाने तथा विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. हालांकि बकौल थानाध्यक्ष आरोपित शिक्षक ने न्यायालय में दूसरी शादी नहीं करने की बात कही है. जबकि जांच में उसकी दूसरी करने का प्रमाण मिला है.