रांची/सीतामढ़ी: बिहारमें रुन्नीसैदपुर की विधायक मंगीता देवी ने शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि गरीब-गुरबों के नेता लालू प्रसाद को उनके राजनीतिक विरोधियों ने साजिश करके झूठे मुकदमे में फंसाया. लेकिन, आज न कल इंसाफ जरूर मिलेगा. फिलहाल लालू जी बीमार हैं और बिहार के लाखों लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने आधे घंटे से भी अधिक वक्त तक लालू प्रसाद से उनके वार्ड में बातचीत की.
विधायक मंगीता देवी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में महागठबंधन की शानदार जीत होने वाली है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार झूठ के सहारे लोगों को बरगलाने का काम कर रही थी. लेकिन, जनता अब इस खेल को समझ चुकी है. अब लोग उन्हें जवाब देने जा रहे हैं. इस चुनाव के बाद देश से भाजपा का सफाया हो जायेगा. जब बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे, तब वहां महागठबंधन की सरकार बनेगी. गरीबों, अकलियतों, पिछड़ों और मजलूमों के नेता लालू यादव ने जिस सामाजिक न्याय का सपना देखा था, हमलोग उसे लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उनके साथ विधायक प्रतिनिधि और राजद नेता भारत भूषण उर्फ गुड्डू यादव, प्रखंड राजद अध्क्ष अरुण कुमार चौधरी, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, वीरेंद्र कापड़, शिवेंद्र राम, रामाशंकर राय, पंकज पूर्वे समेत दर्जनों लोग रांची आये थे.
ये भी पढ़ें… बंगला विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुशील मोदी का ट्वीट, निशाने पर तेजस्वी