सीतामढ़ी : जिले के रीगा थाने के संग्रामफंदह गांव में मंगलवार को खेती कर रहे किसान संजय महतो की मौत 11 हजार वोल्ट का तार शरीर पर गिर जाने से हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने मिल चौक पर शव को रख कर जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पुिलस बल के साथ पहुंचे जमादार विजय कुमार सिंह पर भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया.
थानाध्यक्ष ललन कुमार जमादार पर हमले की सूचना मिलने पर पहुंचे तब तक इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा भी पुलिस पहुंच गये. असामाजिक तत्वों द्वारा जमादार की धुनाई होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया. कुछ देर बार भीड़ फिर इकट्ठा हो गयी. वह तेज गति से पथराव करते हुए पुलिस की ओर बढ़ने लगी. भीड़ को रोकने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए पुलिस ने पोजीशन ले ली. पुलिस को पोजीशन लेते देख भीड़ छंट गयी.