31 अक्टूबर की रात राकेश की चाकू मारकर की गयी थी हत्या
आक्रोशित ग्रामीणों ने बेलसंड-सीतामढ़ी पथ को जाम कर किया प्रदर्शन
सीतामढ़ी : बेलसंड थाने के भोरहा गांव में बुधवार की रात हुई चतर्भुज सिंह के पुत्र राकेश सिंह की हत्या के बाद परिजन व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. हत्या से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह आरोपित मोनू सिंह के घर पर हमला कर दिया. साथ ही उसके घर के पास खड़ी बाइक व ऑटो फूंके.
इसके बाद लोग सड़क पर उतर गये और प्रदर्शन किया. आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बेलसंड-सीतामढ़ी रोड को भोरहा गांव के पास जाम कर दिया. हत्या को लेकर आक्रोशित भीड़ को समझाने में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. मुखिया शंभू साह समेत तीन पर प्राथमिकी : 31 अक्टूबर की रात हुई राकेश सिंह की हत्या मामले में पताही पंचायत के मुखिया शंभू साह के अलावा ग्रामीण मोनू सिंह एवं नवीन सिंह को आरोपित किया गया है.
राकेश के भाई मुकेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि पंचायत में ठेकेदारी के पैसे में लेन-देन को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया है. ठेकेदारी के पैसे के लेन-देन में बेईमानी का भी परिजन आरोप लगा रहे हैं.
पचं : अगवा किशोर की हत्या की आशंका पर हंगामा
मैनाटांड़ (पचं) : मैनागांड़ थाना क्षेत्र के पिपरा संतपुर गांव के सरेह में गन्ना के खेत से गुरुवार को नर कंकाल बरामद किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर फारेंसिक जांच के लिए भेज दिया.
मौके पर मिले वस्त्र व अन्य आधार पर ग्रामीण बीते 18 दिसंबर को संतपुर पिपरा गांव से गायब नंदकिशोर राउत के 13 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की शव होने की बात कह रहे हैं. घटना की की सूचना मिलते ही गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस पर धावा बोल दिया. पुलिस जीप भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, बाद में किसी तरह से स्थिति नियंत्रित की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले जांच की जा रही है. डीएनए टेस्ट के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.