27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में अपहरण के बाद युवक की गला काटकर हत्या, फिर तेजाब डाल शव जलाया

सीतामढ़ी : नगर थाने के अमघट्टा गांव निवासी छेदी राय के 28 वर्षीय पुत्र शिवा यादव का अपहरण करने के आठ दिन बाद उसकी हत्या कर शव को रीगा थाने के रमनगरा रोड में गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. बुरी तरह सड़-गल चुके शव को देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि […]

सीतामढ़ी : नगर थाने के अमघट्टा गांव निवासी छेदी राय के 28 वर्षीय पुत्र शिवा यादव का अपहरण करने के आठ दिन बाद उसकी हत्या कर शव को रीगा थाने के रमनगरा रोड में गन्ने के खेत में फेंक दिया गया.
बुरी तरह सड़-गल चुके शव को देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने शिवा की गला काट कर हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए शव को तेजाब से जला दिया.
रविवार को गन्ने के खेत से बदबू आने के बाद शव देख कर लोगों की सूचना पर परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर बेल्ट व कड़ा से शिवा की पहचान की. रीगा थाने की पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पिता छेदी राय ने बताया था कि 30 सितंबर की शाम हुसैना गोट निवासी कमेश राय का पुत्र रजनीश कुमार उसके पुत्र को बुला कर ले गया था, जो पांच दिन बाद घर नहीं लौटा.
तलाश के क्रम में रजनीश ने बताया कि घटना के दिन वह शिवा को बुला कर ले गया था, लेकिन रास्ते में अमघट्टा निवासी रामकल्याण राय का पुत्र जितेंद्र कुमार व नागेश्वर पासवान का पुत्र सुधीर कुमार शिवा को अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गये थे. गौरतलब है कि शिवा जमीन की खरीद-बिक्री के व्यवसाय का छोटा-बड़ा धंधा करता था.
जमानत पर छूटे आरोपित की गला काट हत्या
आरा : बिहिया थाने के आनर गांव के पास रविवार की सुबह अपराधियों ने धनेश यादव की गला काटकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि धनेश हत्या और मारपीट के मामले में जेल में बंद था. चार दिन पहले ही वह जमानत पर छूट कर आया था.
वह गांव के ही एक दलित मजदूर याेगेंद्र पासवान की हत्या करने के मामले और अपने भाई के साथ शराब पीकर मारपीट करने के मामले में जेल गया था. वारदात से आक्रोशित लोगों ने बिहिया-बिहिया चौरास्ता पथ को जमुआ गांव के पास जाम कर दिया. पुलिस के आश्वासन के बाद और राहत राशि दिये जाने के बाद जाम समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें