सीतामढ़ी/बाजपट्टी : जम्मू के सोपोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) में तैनात जवान प्रह्लाद बैठा की मंगलवार को हर्ट अटैक से निधन हो गया. वह जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रसलपुर वार्ड संख्या-एक के रहनेवाले थे. उनका परिवार फिलवक्त डुमरा के विश्वनाथपुर में परिवार समेत रहता है.
Advertisement
जम्मू में तैनात सीआरपीएफ जवान की हर्ट अटैक से मौत
सीतामढ़ी/बाजपट्टी : जम्मू के सोपोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) में तैनात जवान प्रह्लाद बैठा की मंगलवार को हर्ट अटैक से निधन हो गया. वह जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रसलपुर वार्ड संख्या-एक के रहनेवाले थे. उनका परिवार फिलवक्त डुमरा के विश्वनाथपुर में परिवार समेत रहता है. बुधवार को जवान की मौत की खबर […]
बुधवार को जवान की मौत की खबर के बाद ही परिवार में दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा. पत्नी पूनम देवी, पुत्री पूजा कुमारी, चंचल कुमारी एवं पुत्र अंचलेश कुमार एवं सर्वेश कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन के अनुसार, श्री बैठा 75 बटालियन सीआरपीएफ चाणक्य होटल इंद्रनगर के डिप्टी कमांडेंट शहनाज अली ने दूरभाष पर बताया कि मंगलवार की शाम लगभग चार बजे अचानक प्रह्लाद की तबीयत खराब हो गयी. तत्काल उसे इलाज के लिए महाराजा हरि सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर के मुताबिक वह हाइपरटेंशन का मरीज था. चेकिंग कमांडेंट योगेश चौधरी ने भी इसकी पुष्टि की है.
उधर ग्रामीणों ने यह कहकर मौत को उलझाये रखा कि प्रह्लाद आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया है. हालांकि प्रशासनिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. बाद में मौत का कारण हर्ट अटैक का होना बताया गया. मृत जवान के पिता मुनेश्वर बैठा की मृत्यु वर्ष 2002 में ही हुई थी, जो सीआरपीएफ में कार्यरत थे. ड्यूटी के दौरान मौत होने की वजह से उनके स्थान पर वर्ष 2003 में अनुकंपा के आधार पर ही प्रह्लाद की नौकरी कांस्टेबल के पद पर हुई थी. गांव में उनके अलावा तीन भाई प्रदीप बैठा, रामबालक बैठा व राम सुहाग बैठा है, जो खेती का कार्य करते हैं.
बाजपट्टी थाना के रसलपुर गांव का था रहनेवाला
पिता की मृत्यु पर अनुकंपा पर हुई थी बहाली
शव का हो रहा इंतजार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement