चोरौत. प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के चुनाव को लेकर जारी नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष के एक -एक पद के लिए क्रमश: राजेश कुमार चौधरी, संतोष कुमार, एवं सरिता चौधरी ने नामांकन दाखिल किया. वहीं, सदस्य के नौ पद के विरुद्ध नौ प्रत्याशी क्रमशः श्याम सुंदर मंडल, भरत लाल मंडल, गगन कुमार यादव, रामकुमार यादव, देवेंद्र चौधरी, पुतुल देवी, सर्वेश मिश्रा, गिरीश कुमार एवं अशोक राउत ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार अमन बताया कि नामांकन पत्र की संवीक्षा 13 एवं 14 अगस्त को किया जाएगा. 19 अगस्त को नामांकन वापसी का समय निर्धारित है. मौके पर श्रम परिवर्तन पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी रवि भूषण व बीसीओ सुधांशु शेखर समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

