बोखड़ा : नानपुर थाना छेत्र के एक गांव में अपनी मां के साथ घर से शौच के लिए निकली एक नाबालिग लड़की का चाकू के बाल पर अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर अपहृत लड़की की मां के आवेदन पर नानपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें पतनुक़्क़ा गांव निवासी रामसुंदर महतो, कोचिंग संचालक कमलेश साह, महेश महतो, गणेश महतो, किशुन महतो व सुनील महतो के अलावा तीन अज्ञात को आरोपित किया गया है.
बताया गया है कि 25 अगस्त की सुबह वह अपनी नाबालिग पुत्री के साथ चंद्रदेव राय के दरवाजे से पूरब पुल के पास शौच करने गयी थी. इसी बीच एक उजला रंग की गाड़ी आयी, जिसे देखकर उसकी पुत्री सड़क किनारे खड़ी हो गयी. गाड़ी में से छह युवक नीचे उतरा जबकि तीन लोग गाड़ी में ही बैठे रह गए. आरोपितों ने लड़की का बाल पकड़ कर चाकू के बल पर जाति सूचक गाली देते हुए जबरन वाहन में बैठा लिया और घटना के संबंध में किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया.