गुस्साये ग्रामीणों ने आधे घंटे तक जाम रखा एनएच
टेंपो से गिर कर महिला की गयी जान
सुरसंड : थाना क्षेत्र के बघाड़ी हनुमान चौक के समीप सुरसंड-पुपरी पथ में बुधवार की शाम टेंपो से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के भिट्ठा ओपी अन्तर्गत छोटकी भिट्ठा गांव निवासी सियाशरण महतो की पत्नी उर्मिला देवी(45 वर्ष) के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार व अनि दिनेश प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतका दो दिन पूर्व अपने नैहर बीमार मां को देखने पुपरी थाना क्षेत्र के बलहा गांव गयी थी. वहां से लौटने के दौरान बघाड़ी हनुमान चौक के समीप अज्ञात टेंपो से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने मृतका का हाथ टूटने व सिर में काफी चोट लगने की पुष्टि की है. मृतका के पति सियाशरण महतो के बयान पर अज्ञात टेंपो से गिरकर या किसी वाहन की ठोकर से मौत होने के आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.