21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढांगर में विवाहिता की हत्या घटना के बाद ससुराल वाले फरार

पति व सास पर प्राथमिकी दर्ज परसौनी : थाना क्षेत्र के ढांगर गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका शिवानी कुमारी (19) के पिता डुमरा थाने क्षेत्र के बेली निवासी शत्रुघ्न ठाकुर ने थाने में दिये आवेदन में दामाद दीपक चौधरी उर्फ दीपू चौधरी व […]

पति व सास पर प्राथमिकी दर्ज

परसौनी : थाना क्षेत्र के ढांगर गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है.
मृतका शिवानी कुमारी (19) के पिता डुमरा थाने क्षेत्र के बेली निवासी शत्रुघ्न ठाकुर ने थाने में दिये आवेदन में दामाद दीपक चौधरी उर्फ दीपू चौधरी व मृतका की सास मिथिलेश देवी को आरोपित करते हुए दहेज में मोटर साइकिल नहीं मिलने के कारण अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले में मृतका के पिता ने बताया है कि पिछले वर्ष 17 मई को ढांगर निवासी रामलला चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी से काफी धूमधाम से अपनी पुत्री की शादी कि थी.
शादी के बाद से ही दहेज में मोटरसाइकिल के लिए दामाद के साथ मृतका की सास मिथिलेश देवी द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. बुधवार को भी उनकी पुत्री ने फोन पर पति एवं सास द्वारा मारपीट करने एवं मोटरसाइकिल नहीं देने पर हत्या कर देने की बात कही थी. घटना के बाद से परिवार के सारे लोग फरार हो गये हैं. घटनास्थल पर जांच को पहुंची बेलसंड एसडीपीओ सुरभ सुमन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतित होता है. अनुसंधान जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें