बेला(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के मुजौलिया-लालबंदी पथ में शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान लालबंदी गांव निवासी मंजूर अंसारी की 17 वर्षीया पुत्री अजमती खातून के रुप में की गयी है.
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की तथा शव को कब्जे में करने का प्रयास किया, किंतु मृतका के परिजन इसको लेकर तैयार नहीं हुए. परिजन से पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि