सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर. थाने की डायल 112 पुलिस टीम ने बुधवार की रात बाराडीह गांव स्थित पोखर के पास से कार(बीआर 01एएन 7228) से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि चालक व तस्कर भाग निकला. पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि उक्त कार से कुल 110.62 लीटर विदेशी शराब बरामद जब्त किया गया है. इस बाबत स्थानीय थाना में पदस्थापित पुअनि अजय कुमार के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वे 19 नवंबर की रात्रि को डायल 112 नंबर के वाहन पर ड्यूटी पर थे. गुरूवार 20 नवंबर के अहले सुबह थाना अध्यक्ष रून्नीसैदपुर द्वारा मोबाइल फोन पर दी गयी. सूचना के पश्चात वे सुबह करीब चार बजे थानाक्षेत्र के बाराडीह गांव के समीप स्थित पोखर के पास पहुंचे. पुलिस को देखते ही एक उजले रंग के स्विफ्ट डिजायर कर से उतरकर चार-पांच लोग भागने लगे. हालांकि पुलिस बल के सहयोग से उन्हें पकड़ने की कोशिश की गयी, किंतु कामयाबी नहीं मिली. कार की तलाशी के क्रम में कार के डिक्की एवं बीच वाले सीट से कुल 195 बोतल में 110 लीटर 625 एमएल विदेशी शराब बरामद हुआ. दर्ज प्राथमिकी में बाराडीह वार्ड संख्या चार निवासी विनोद सिंह के पुत्र शेखर कुमार व सौरभ कुमार, अथरी गांव निवासी कृष्णदेव साह के पुत्र राजेश साह एवं झापस राय के पुत्र राजेश राय समेत जब्त स्विफ्ट डिजायर कार के मालिक व चालक को आरोपित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

