10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हनीप्रीत नेपाल में गिरफ्तार ! नेपाल पुलिस ने की हमशक्ल की गिरफ्तारी की पुष्टि

नेपाल के धरान में गिरफ्तार हुई हनीप्रीत, नेपाल पहुंची पुलिस ने हनीप्रीत के हमशक्ल को लिया हिरासत मेंहनीप्रीत के नेपाल में होने के बाद नेपाल पुलिस कर रहीं छापेमारी, नेपाल से सटे भारतीय सीमा पर सघन पहरेदारी बैरगनिया : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली पुत्री हनीप्रीत उर्फ प्रिंयका तनेजा को […]

नेपाल के धरान में गिरफ्तार हुई हनीप्रीत, नेपाल पहुंची पुलिस ने हनीप्रीत के हमशक्ल को लिया हिरासत में
हनीप्रीत के नेपाल में होने के बाद नेपाल पुलिस कर रहीं छापेमारी, नेपाल से सटे भारतीय सीमा पर सघन पहरेदारी

बैरगनिया : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली पुत्री हनीप्रीत उर्फ प्रिंयका तनेजा को पड़ोसी देश नेपाल के धरान में गिरफ्तार किया गया है. सूचना के बाद मौके पर सादे लिबास में पहुंची भारतीय पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. हनीप्रीत का लेकर भारतीय पुलिस रवाना हो गयी है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गिरफ्तार युवती हनीप्रीत ही है. इसी बीच कोसी अंचल के डीआइजी हरि बहादुर पाल ने बताया कि तलाशी के दौरान पटना की एक युवती को हिरासत में लिया गया था. इसकी शक्ल हनीप्रीत से मिलती-जुलती थी. बताया कि पूछताछ के बाद उसे मुक्त कर दिया गया है. वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार भारतीय पुलिस ने उक्त युवती को हिरासत में लिया है.

जानकारी के अनुसार, नेपाल के धरान शहर के वार्ड-3 स्थित सेवारो सेकुवा कॉर्नर में पुलिस ने भारतीय नंबर कार के साथ मंगलवार की रात उक्त युवती को पकड़ा था. इसके बाद हनीप्रीत की गिरफ्तारी की खबर पूरे नेपाल में जंगल की आग की तरह फैल गयी. हालांकि, बुधवार को कोसी अंचल के डीआइजी हरि बहादुर पाल ने इससे इनकार कर दिया.

इसके पूर्व विराटनगर के प्रीतम सिंह के घर पर हनीप्रीत के छिपे होने की सूचना पर नेपाल पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी. लेकिन, प्रीतम सिंह का कोई पता नहीं चल पाया. इधर, नेपाल में हनीप्रीत के छिपे होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया है. नेपाल पुलिस के अलावा भारतीय पुलिस की अलग-अलग टीम लगातार छापेमारी कर रहीं है. नेपाल के काठमांडु, इटहरी, विराट नगर, पोखरा व धरान समेत कई इलाकों में हनीप्रीत की तलाश जारी है. खुफिया विभाग की इनपुट के आधार पर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी व सीमा क्षेत्र इलाके की थाना पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी है. नेपाल जानेवाले वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है.

सूत्रों के अनुसार, हनीप्रीत लगातार वेश बदल रही है. हनीप्रीत को बुरका में होने की संभावना को देखते हुए बॉर्डर पार करनेवाली बुरका पहन कर जाने वाली महिलाओं की तलाशी सीमा पर तैनात एसएसबी की महिला बटालियन ले रही है. एसएसबी व खुफिया विभाग के अलावा अन्य जांच एजेंसियों द्वारा हनीप्रीत की तलाश की जा रहीं है. एसएसबी ने बॉर्डर पर अलर्ट घोषित कर रखा. जबकि, सादे लिबास में हरियाणा पुलिस भी बॉर्डर पर हनीप्रीत की तलाश में जुटी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel