सरगर्मी तेज . नगर सरकार का कल होगा गठन
Advertisement
शह-मात का खेल जारी
सरगर्मी तेज . नगर सरकार का कल होगा गठन सीतामढ़ी : निकायों में सत्ता के संग्राम का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को होगा. शुक्रवार को ही सीतामढ़ी नगर परिषद के अलावा बेलसंड व बैरगनिया नगर पंचायत में सभापति-उपसभापति पद के लिए चुनाव होगा. इसके साथ ही मुहल्ले की सरकार बनाने के लिए पिछले 10 दिनों से […]
सीतामढ़ी : निकायों में सत्ता के संग्राम का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को होगा. शुक्रवार को ही सीतामढ़ी नगर परिषद के अलावा बेलसंड व बैरगनिया नगर पंचायत में सभापति-उपसभापति पद के लिए चुनाव होगा.
इसके साथ ही मुहल्ले की सरकार बनाने के लिए पिछले 10 दिनों से जारी दावेदारों के शह व मात के खेल का भी समापन हो जाएगा. सीतामढ़ी नगर परिषद के लिए सभापति-उप सभापति पद का चुनाव जिला मुख्यालय डुमरा स्थित नेहरू भवन में होगा. जहां पहले नव निर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी. वहीं इसके बाद नामांकन व चुनाव की प्रक्रिया होगी. जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
दंडाधिकारी, पर्यवेक्षक व सशस्त्र बल की भी तैनाती कर दी गयी है. सभापति-उपसभापति पद के चुनाव के दौरान नेहरू भवन में अवांछित तत्वों के प्रवेश पर रोक लगी रहेगी. वहीं चुनाव की पूरी प्रक्रिया कैमरे में कैद की जाएगी.
कांटे की टक्कर : सीतामढ़ी नगर परिषद में सभापति व उप सभापति पद पर कांटे के टक्कर के आसार है. सभापति पद पर जहां सीधा मुकाबला है, वहीं उपसभापति पद पर त्रिकोणात्मक संघर्ष के आसार दिख रहे है. जबकि बेलसंड व बैरगनिया में सीधा मुकाबला है. लेकिन टक्कर यहां भी दिलचस्प होगा.
दावेदारों की ओर से बांटे जा रहे उपहार : नगर परिषद पर कब्जे को लेकर सभापति व उपसभापति पद के दावेदारों के बीच शह व मात का खेल जारी है. पार्षदों को पटाने के लिए सैर के अलावा रुपये लुटाये जा रहा है. कीमती उपहार दिये जा रहे है. वहीं पार्षदों को तोड़ खेल खराब करने के लिए दावेदारों द्वारा हर एक तरकीब अपनायी जा रही है.
प्रशासनिक तैयारियां पूरी
जिला मुख्यालय डुमरा के नेहरू भवन में नौ जून को होगा सीतामढ़ी नगर परिषद के लिए सभापति-उपसभापति का चुनाव
बैरगनिया व बेलसंड नप में भी कल होगा सभापति-उपसभापति का चुनाव
सभापति-उपसभापति पद के दावेदार अपने-अपने पक्ष में करने का कर रहे दावा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement