12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पप्पू खान को रिमांड पर लेगी नगर थाना पुलिस

सीतामढ़ी : हेट स्पीच वीडियो वायरल करने के मामले में पुपरी थाना क्षेत्र के बेदौल गोट गांव से गिरफ्तार मो मुश्ताक के पुत्र पप्पू खान को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है. पुलिस इस मामले में हर तथ्य को इकट्ठा करने में लग गयी है. वहीं पप्पू खान के आतंकी कनेक्शन से पर्दा […]

सीतामढ़ी : हेट स्पीच वीडियो वायरल करने के मामले में पुपरी थाना क्षेत्र के बेदौल गोट गांव से गिरफ्तार मो मुश्ताक के पुत्र पप्पू खान को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है.

पुलिस इस मामले में हर तथ्य को इकट्ठा करने में लग गयी है. वहीं पप्पू खान के आतंकी कनेक्शन से पर्दा उठाने में लग गयी है. लिहाजा हर बिंदू पर जांच की जा रहीं है. सर्किल इंस्पेक्टर सह अनुसंधानक मुकेश चंद्र कुंवर के नेतृत्व में पुलिस की टीम हैदराबाद जाकर जहां पप्पू के मौसेरे भाई सदरे आलम की तलाश करने की तैयारी में है. वहीं पप्पू खान को मिलने वाले फंड की भी जांच की जा रहीं है. इसके अलावा पप्पू खान के मोबाइल के कॉल डिटेल, व्हाट्सएप्प डिटेल व व्हाट्सएप्प पर हुए वीडियो के आदान प्रदान की भी जांच होगी.
पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप ‘बदमाश कंपनी’ में 41 सदस्यों के बारे में भी पता लगाने में लग गयी है. बताते चले की पप्पू खान ने हेट स्पीच वीडियो तैयार किया था. जिसमें उन्मादी शब्दों का प्रयोग कर एक खास समुदाय को गाली दी थी. वीडियो में पप्पू खान खुद को सीतामढ़ी निवासी मो अली सिद्दिकी बताते हुए नजर आया था. हाल हीं में यह वीडियो व्हाट्सएप्प के जरिये लोगों तक पहुंचा था. इसके बाद एक्शन में आए नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.
सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमार मामले के अनुसंधानक बनाए गए थे. पुलिस की टीम फेसबूक के माध्यम से मो अली सिद्दीकी की तलाश कर रहीं थी. इस क्रम में दिल्ली में छापेमारी कर रून्नीसैदपुर निवासी मो अली सिद्दिक उर्फ सल्फ्यूरिक एसिड को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी.
हालांकि] मामले में उसकी संलिप्तता सामने नहीं आयी, लिहाजा उसे मुक्त कर दिया गया. जबकि उक्त वीडियो के यू-ट्यूब पर अपलोड होने के बाद आतंक निरोधी दस्ता यानि एटीएस पटना की टीम भी एक्शन में थी. इसी क्रम में एटीएस पटना की टीम ने सीतामढ़ी पहुंच कर नगर थाना पुलिस के सहयोग से पुपरी थाना के बेदौल गोट में छापेमारी कर रविवार को पप्पू खान को दबोच लिया.
वहीं, उसके पास से कई बैंक एटीएम, डेबिट कार्ड, गुगल कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड व एक कीमती मोबाइल जब्त किया था. मामूली फल बेचने वाले पप्पू खान के पास से एटीएम, डेबिट कार्ड व गुगल कार्ड की बरामदगी होने के बाद पप्पू शक के घेरे में आ गया. उसके आतंकी कनेक्शन को सामने लाने के लिए एटीएम की टीम ने उससे सघन पूछताछ की. फिलहाल उसके बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा दिया गया है.
पुलिस कर रही जांच
धार्मिक उन्माद फैलाने वाले वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार पप्पू खान के आतंकी होने का शक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें